गजेंद्र यादव बनाए जा सकते हैं शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब पर्यटन राजेश अग्रवाल को मिल सकता है आबकारी विभाग की जिम्मेदारी

रायपुर प्रवक्ता .कॉम 19 अगस्त 2025
राजभवन में कल केबिनेट विस्तार कार्यक्रम नियत हो चुका है। राजभवन में इसकी तैयारी चल रही है। सुबह 10.30 बजे से शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में प्रारंभ होगा । राज्यपाल रामेन डेका शपथ दिलाएंगे।
खुशवंत सिंह साहेब, राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव को मंत्री पद की शपथ दिलाने के बाद कल ही पोर्टफोलियो मिल सकता है। देर शाम तक कल ही इसकी औपचारिक आबंटन होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में मंत्री मंडल के विभाजन में ऐसे ही विलंब हो चुका है लिहाजा नए मंत्री जल्द ही काम काज की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
मुख्यमंत्री के पास हैं अभी कई बड़े विभाग जिनमें से उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी गजेंद्र यादव को मिल सकते हैं। इससे पहले कद्दावर वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के पास शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी थी ।उनके सासंद निर्वाचित होने के बाद से ही शिक्षा मंत्री का पद खाली पड़ा था।
गुरु खुशवंत सिंह साहेब को धर्मस्व एवं पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है । आरंग से उन्होंने कांग्रेस के शिव डहरिया को हराया था।
अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल जिन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को हराया था ।राजेश अग्रवाल छत्तीसगढ़ के नए आबकारी और उद्योग मंत्री हो सकते हैं।