मुंगेली में कर्मचारियों ने रैली निकालकर मोदी की गारंटी पूरा करने की मांग रखी कलेक्टर को दिया ज्ञापन 22 अगस्त को किया जाएगा कलम बंद काम बंद आंदोलन

मुंगेली प्रवक्ता.कॉम 21 जुलाई 2025
अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के नेतृत्व में 16 जुलाई 2025 को छग शासन को उनके घोषणा पत्र में किए गए वादे को याद दिलाने हेतु रैली सह ज्ञापन का आयोजन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से फेडरेशन के अंतर्गत सम्मिलित विभिन्न विभाग के संगठनों के जिलाध्यक्ष छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन : जे एस ध्रुव
छग शिक्षक फेडरेशन : आर के वैष्णव
छग प्र. तृ.क. संघ : बिंदु भास्कर
छग शिक्षक संघ : अत्रि प्रताप सिंह
सयुक्त प्रधान पाठक संघ : दिनेश निर्मलकर
छग पेंशन धारी संघ : सरदुर कुमार
छग प्रा लिपिक संघ : एम ए रिज़वी
छग ग्रा कृ वि अ संघ : के पी घिडोरे
छग राज्य लिपिक संघ : राय कांत
छग तृतीय कर्मचारी सहा ग्रेड संघ : एच डी डहरिया
रा नि संघ : संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
छग प्र स शि संघ : लक्ष्मीकांत जडेजा के नेतृत्व में कलेक्टर मुंगेली को मुख्यमंत्री छग शासन के नाम 11 सूत्रीय मांग का ज्ञापन दिया गया।
सभी संगठन से सभी अधिकारी कर्मचारी रैली सह ज्ञापन में उपस्थित रहे।
22 अगस्त को आंदोलन का द्वितीय चरण होगा प्रारंभ कलम बंद काम बंद –
सरकार इन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तो 22 अगस्त 2025 को द्वितीय चरण में एक दिवसीय कलम बंद काम बंद सामूहिक हड़ताल पर सभी कर्मचारी रहेंगे। कर्मचारियों का प्रमुख मांग इस प्रकार है

पूरी सक्रियता से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ आंदोलन में रहेगा शामिल –

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अत्री प्रताप सिंह ने बताया है कि अभी संगठन के प्रमुख 22 अगस्त क आंदोलन को प्रभावी और सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सरकार की वादा खिलाफी का जमकर विरोध होगा । छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ अपने “राष्ट्र हित में करेंगे काम , काम लेंगे पूरा दाम ” के अपने सिद्धांत के अनुरूप सभी कर्मचारियों से 22 अगस्त के आंदोलन को सफल बनाने का आग्रह किया है।
1 कर्मचारियों व पेंशनरों को 2% केंद्र के समान महंगाई भत्ता
2 लंबित एरियस राशि का समायोजन GPF खाते में
3 वेतन विसंगति पर पिंगुआ कमेटी का रिपोर्ट सार्वजनिक हो
4 चार स्तरीय पदोन्नत समयवेतन मान
5 सहा शिक्षक, सहा पशु चिकित्सा अधिकारी का तृतीय समयमान वेतन
6 कैश लैस चिकित्सा सुविधा
7 अनुकम्पा नियुक्ति आदेश
8 अर्जित अवकाश 300 दिन का
9 पुरानी पेंशन
10 सेवानिवृति आयु 65 वर्ष
11 संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण
उक्त सभी मांगे सरकार द्वारा किए गए वादे है जो 2023 के घोषणा पत्र में सम्मिलित है।
ज्ञापन सह रैली कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें अवधेश शुक्ला, संदीप पांडे, रघुनाथ सिंह, अरुण बघेल, धर्मेश पटेल, संजय शुक्ला, पीला लाल दिवाकर, जे पी साहू, पवन कश्यप, उत्तम पटेल, राकेश भोय, होनेश्वरी बंजारा, व्यास बंजारा, अमिताभ शर्मा, चिंतामणि तिवारी, प्रवीन मिश्रा, राकेश साहू, अजय निर्मलकर, हीरा प्रसाद चतुर्गोष्ठी, कुलदीप सिंह, अनिल कुमार राज, अर्जुन साहू, ए एल त्रिलोकी, ममता रानी, रेखा , सृष्टि, लीना राठौर के अलावा बहुत संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।