राज्य शासन ने महंगाई भत्ते में वृद्धि का आदेश जारी किया

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 6 गुरुवार मार्च 2025
छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा राज्य के चार लाख कर्मचारी के महंगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश वित्त विभाग के द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
आवर सचिव वित ए के सिंह के द्वारा जारी आदेश क्रमांक80 एफ /2013/04/00416/ वि./ नि./ चार/ नवा रायपुर दिनांक 5.03.2025 के अनुसार राज्य शासन के कर्मचारियों का पुनरीक्षित वेतनमान 2017 एवं पुनरीक्षित वेतनमान 2009 में 1 मार्च 2025 से महंगाई भत्ते की पुनरीक्षित दरें


निम्न अनुसार दर से स्वीकृत किया जाता है।
छठवें वेतनमान में 7 प्रतिशत और सातवां वेतनमान में 3 प्रतिशत की दर से वृद्धि –राज्य शासन ने यह वृद्धि छठवें वेतनमान प्राप्त कर्मचारी के लिए 7% वृद्धि के साथ कुल 246 प्रतिशत एवं सातवें वेतनमान में 3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 53 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है।
उपभोक्ता अनुसार महंगाई भत्ते की वृद्धि राशि का भुगतान मार्च माह का वेतन जो अप्रैल में देय होगा से किया जाएगा।
कर्मचारियों ने एरियर्स की मांग की थी जिसे पूरा नहीं किया गया है।