रायपुर प्रवक्ता.कॉम 25 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ के नये शिक्षा मंत्री माननीय गजेंद्र यादव जी का छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ ने भेंट व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया व बधाई प्रेषित किया, दुर्ग में आयोजित इस कार्यक्रम में संघ के संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू में प्रदेश व जिला के पदाधिकारियों ने इस दाैरान माननीय शिक्षा मंत्री जी का फुलमाला एवं गुलदस्ता से अभिनंदन किया, इस दाैरान माननीय शिक्षा मंत्री ने संघ के पदाधिकारियों से चर्चा किया, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने एवं प्रशासनिक कार्यों काे बेहतर करने का आश्वासन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू ने कहा कि जिस प्रकार युक्तियुक्तकरण के नाम पर प्रशासनिक आराजकता देखने काे मिली इससे सरकार की छवि खराब हुई है, शिक्षा विभाग व शिक्षकाे के लिए बेहतर महाैल एवं संसाधन प्रदान किया जाये, शिक्षकाे पर पढाई के आलाव अन्य अनावश्यक कार्याे के माध्यम से बाेझ डाला जा रहा है उसे कम किया जाये, जिससे शिक्षक अपना सत् प्रतिशत दे सके,
Adv image

छत्तीसगढ़ के नये शिक्षा मंत्री नियुक्ति हाेने पर श्री गजेंद्र यादव जी का छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ ने किया गर्मजोशी से स्वागत, अभिनंदन।

माननीय शिक्षा मंत्री के स्वागत के लिए प्रदेश सचिव विवेक धुर्वे, प्रदेश संचालक खाेमन लाल साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष गीता नायर, संरक्षक जगदीश दिल्लीवार, दुर्ग जिला अध्यक्ष दिनेश्वर साहू, दुर्ग जिला सचिव मुकेश साहू एवं अन्य व्याख्याता उपस्थित रहे।