सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2025 की नोटिफिकेशन जारी : 238 पदों के लिए होगी परीक्षा डिप्टी कलेक्टर 14 पद डीएसपी के 28 सीएमओ ख के 33 सहित कई पदों पर होगी भर्ती
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 22/02/2026 पूर्वान्ह 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तथा अपरान्ह 03:00 बजे से अपरान्ह 05:00 बजे तक, मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 16, 17, 18 एवं 19 मई 2026
रायपर प्रवक्ता.कॉम 26 नवंबर 2025
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने हर साल की तरह आज 2025 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इस साल पिछले 2024 पी एस सी की तुलना में पदों की संख्या बढ़ाई गई है। 238 पदों के लिए 22 फरवरी 2026 को प्री एक्जाम का आयोजन किया जाएगा।
सीजीपीएससी के प्रमुख पद इस प्रकार से हैं
राज्य सेवा परीक्षा 2025 नोटिफिकेशन : 238 Postडिप्टी कलेक्टर : 14 post
डीएसपी: 28 post
सीएमओ ख : 33 post
Stac: 10 post
District Registrar: 3
नायाब तहसीलदार : 53 post
नोटिफिकेशन की प्रमुख तथ्य एवं परीक्षा कार्यक्रम

:: विज्ञापनःः
राज्य सेवा परीक्षा – 2025
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 22/02/2026 पूर्वान्ह 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तथा अपरान्ह 03:00 बजे से अपरान्ह 05:00 बजे तक

मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 16, 17, 18 एवं 19 मई 2026
प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 01/12/2025 मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 30/12/2025 रात्रि 11:59 बजे तक
महत्त्वपूर्ण
राज्य सेवा परीक्षा-2025 हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन एवं निर्धारित तिथि तक ही स्वीवर किए जाएंगे। विन्सी भी प्रकार के मैनुअल अथवा डाक द्वरा भेजे गए आवेदन पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने के पूर्व स्वयं सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा में प्रवेश हेतु सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। परीक्षा के सभी स्तरों पर उनका प्रवेश पूर्णतः अनंतिम होगा। अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र जारी किए जाने का अर्थ यह नहीं होगा कि उसकी अभ्यर्थिता आयोग द्वारा अंतिम रूप से स्वीकार कर ली गई है। लिखित परीक्षा/साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी के चिन्हांकन के बाद ही आयोग पात्रता शर्ती व्ी जांच करता है।
उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क व पोर्टल शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है। परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए किसी बैंक के ड्राफ्ट अथवा चेक स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01/12/2025 को मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 30/12/2025 रात्रि 11:59 बजे तक www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से किए जा सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का कार्य आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 31/12/2015 मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 02.01/2026 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकेगा। उक्त त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। उक्त त्रुटि सुधार निःशुल्क होगा।
ऑनलाइन आवेदन में सशुल्क त्रुटि सुधार का कार्य निःशुल्क त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि के नाद दिनांक 03/01/2026 को मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 05/01/2026 যদি 11:59 बजे तक किया जा सकेगा। उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार हेतु रू. 500% (रूपये पांच ती) शुल्क लिया जाएगा। उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। सशुल्क त्रुटि सुधार के दौरान अभ्यर्थी केवल लिंग, जन्मतिवि, श्रेणी, मूल-निवासी एवं निःशक्तजन संबंधी प्रविष्टियों में सुधार कर सकेंगे।
श्रेणी सुधार के मामलों में यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा आरक्षित वर्ग के रूप में भरे गए अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार कर उसे अनारक्षित वर्ग किया जाता है तो उसे शुल्क के अंतर की राशि का भुगतान त्रुटि सुधार मुल्क के अतिरिक्त करना होगा किन्तु अनारक्षित वर्ग के रूप में भी गए ऑनलाइन आवेदन पत्र को आरक्षित वर्ग में परिवर्तन की स्थिति में शुल्क अंतर की राशि वापस नहीं की जाएगी।
- सशुल्क बुटि सुधार के पश्चात् प्राप्त अभ्यावेदन को स्वमेव निरस्त माना जाएगा, इस संबंध में विस्तृत सूचना दिनांक 03.07.2003 को बारी की गई थी, वो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यह विज्ञापन राज्य सेवा परीक्षा नियम, 2008 (यथा संशोधित) एवं छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग के प्रक्रिया नियम 2014 (यथा संशोधित) के प्रावधानों के अनुरूप प्रकाशित किया जा रहा है।
9
(1) छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, रायपुर द्वारा प्रकाशित राज्य सेवा परीक्षा नियम-2008 (यथा संशोधित) एवं शासन द्वारा समय-समय पर जारी की गई अधिसूचनाओं/परिपत्रों के अधीन राज्य सेवा परीक्षा नियम-2008 (जिसे एतद पश्चात् परीक्षा नियम-2008 कहा जाएगा) के नियम । में उल्लेखित सेवाओं/पदों में से निम्नलिखित सेवाओं/पदों पर भर्ती के लिये छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 22 फरवरी 2026 को आयोजित की जाने वाली “प्रारंभिक परीक्षा” के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
(2) राज्य सेवा परीक्षा नियम-2008 के परिशिष्ट-एक में परीक्षा योजना, परिशिष्ट-दो में प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम व परिशिष्ट-तीन में मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम की जानकारी संलग्न है। परिशिष्ट-चार में ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में निर्देश एवं अन्य जानकारी उल्लेखित है। परिशिष्ट-पांच, छः, सात एवं आठ में दिव्यांगजन अभ्यर्थियों द्वारा सह लेखक की सुविधा प्राप्त करने की स्थिति में प्रयुक्त होने वाले आवश्यक प्रपत्र (प्रपत्र-एक, प्रपत्र दो, प्रपत्र-तीन व प्रपत्र-चार) संलग्न है। ऑनलाइन आवेदन भरने के पूर्व अभ्यर्थी स्वयं परीक्षा नियम-2008 एवं अन्य निर्देशों एवं विज्ञापन की शर्तों को पढ़ कर सुनिश्चित कर लें कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता है अथवा नहीं। यदि कोई अभ्यर्थी प्रारंभिक मुख्य परीक्षा के किसी भी चरण (Stage) में अथवा प्रारंभिक मुख्य परीक्षा के परीक्षाफल भोषित होने के बाद भी अनर्ह पाया जाता है अथवा उसके द्वारा दी गई कोई भी जानकारी अपूर्ण त्रुटिपूर्ण गलत पाई जाती है तो उसकी अभ्यर्थिता चयन आयोग द्वारा निरस्त किया जा सकेगा एवं आयोग द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम तथा बंधनकारी होगा।
उपरोक्त विज्ञापित पदों के लिए की जाने वाली चयन प्रक्रियाएं माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस. एल.पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होंगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के पूर्व संबंधित विभाग से संशोधित रिक्तियां प्राप्त होने पर, रिक्तियों की अंतिम संख्या में परिवर्तन हो सकता है। राज्य शासन द्वारा निर्धारित रीति से, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ी श्रेणियों तथा बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों, महिला तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए चयन की कार्यवाही की जाएगी।






