सदन में उप मुख्यमंत्री अरुण साव भ्रष्ट हैं के नारे लगाए गए प्रश्नकाल में कई बार तीखे सवालों से घिरे मंत्री
विपक्ष सहित स्वयं सत्ता पक्ष में तीखे सवालों की बौछार कर दी
दिनांक 17.12.24 प्रवक्ता.कॉम
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में उपमुख्यमंत्री अरुण साव असहज नजर आए । पहले वो स्मार्टसिटी और नगर निगम रायपुर अंतर्गत हो रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति और उस पर होने वाले व्यय मद से जुड़े हुए विधायक अजय चंद्राकर के सवालों में अरुण साव घिर गए। कई बार विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने अजय चंद्राकर को शांत कराया फिर राजेश मूणत ने 6करोड़ के फव्वारे में आर्थिक अनियमितता के आरोप लगाए।
बाद में धरम लाल कौशिक ने जल जीवन मिशन से जुड़े सवाल किए।
आज सदन में कांग्रेस सदस्यों ने अरुण साव के विरुद्ध उनके भ्रष्ट होने का जोर– जोर से नारा लगाया और चिल्लाने लगे । विधानसभा सभा अध्यक्ष ने शांत कराया ।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मंत्री पर संरक्षण का आरोप लगाया।
तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह ने विपक्ष को भ्रटाचार के सट्रीफिकेट नहीं देने की सलाह दी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमनसिंह ने भ्रष्टाचार से जुड़े सवालों को विलोपित कर दिया। सदन में उठे शोर शराबे के बाद प्रश्नकाल के समाप्ति की घोषणा की ।