योगी आदित्यनाथ के बयान “बंटोगे तो कटोगे” पर बोले जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद कहा यह नारा गलत है
उन्होंने बांग्लादेशी को निकालने की जरूरत बताई, कहा बांग्लादेश आखिर किसने बनाया
रायपुर दिनांक 04.12.24
रायपुर प्रवास पर पहुंचे ज्योतिष पीठ के जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एयरपोर्ट में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान के विषय में कहा है कि “यह नारा गलत है “आप धमकी देकर वोट नहीं ले सकते । क्या हम इतने वर्षों तक सेफ नहीं थे । इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के बयान पर संविधानिक संस्थाओं के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिए गया है ।इतने वर्षों तक हिंदुओं को किसने काटा ।
उन्होंने जाति मुक्त समाज का समर्थन करते हुए जाती पाती को खत्म करने की बात कही है। शंकराचार्य ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू मंदिरों पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि वहां जो गलत हो रहा है वह तत्काल रुकना चाहिए।
आखिर बांग्लादेश को बनाया किसने है।
महाराष्ट्र में बी जे पी और महायुति की जीत पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में गाय को राज्य माता का दर्जा दिया गया इसीलिए चुनाव में उनकी जीत हुई है ।
छत्तीसगढ़ में भी आगे चुनाव है और सरकार को यहां भी गाय को राज्य माता का दर्जा मिलना ही चाहिए ,किंतु यहां के मुख्यमंत्री गाय को राज्य माता का दर्जा देने में हिचक रहे हैं।
आगे यहां भी चुनाव है कहा।
शंकराचार्य ने महात्मा गांधी के संबंध में कहा कि वे राष्ट्रपिता नहीं हैं।
। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि भारत से एक एक बांग्लादेशी को निकालने की जरूरत है।