Top Newsक्रिकेटछत्तीसगढ़भारत
Trending

विराट कोहली से मिलने फैन का अद्भुत जुनून युवक ने सुशासन तिहार में सरकार से मिलवाने की लगाई अर्जी ! शासन आवेदन की कर रही है समीक्षा

आवेदक युवक अपने आवेदन के निराकरण के बाद विराट कोहली से मिलने के लिए बेसब्री से राह देख रहा है

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 6 मई 2025

Join WhatsApp


छत्तीसगढ़ में 8 से11 अप्रैल तक चले सुशासन तिहार में लगभग 40 लाख समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनका निराकार किया जा रहा है।


छत्तीसगढ़ के उत्तर छत्तीसगढ़ के उदयपुर ब्लॉक के ग्राम परसा निवासी मनोहर लाल ने आवेदन क्रमांक 25543319800023 दिनांक 11.4.2025 को एक आवेदन देकर
प्रसिद्द किक्रेटर विराट कोहली से मिलने की इच्छा जताते हुए सरकार से निवेदन किया था कि उसे विराट कोहली ने मिलवाने के लिए उचित कार्यवाही की जाए। सरकार की सुशासन तिहार अभियान के दौरान इस आवेदन को दिया गया था।
राज्य भर से प्राप्त आवेदनों पर सरकार के समस्त विभाग को निराकरण के निर्देश दिए गए हैं ऐसे में मनोहर लाल के आवेदन का निराकरण अभी तक नहीं हुआ है।


क्या सरकार मनोहर लाल की इच्छा पूरी करेगी ?


इस समय छत्तीसगढ़ में चारों तरफ सुशासन चल रहा है ऐसे में मनोहर लाल उइके की विराट कोहली से मिलने की इच्छा सरकार किस तरह से पूरा करके उसके आवेदन का निराकरण करती है ,इस पर सभी की नजरें होंगी । लेकिन मनोहर लाल ने सरकार को इस तरह का आवेदन देकर उलझन में डाल दिया है । सरकार उसे विराट कोहली से मिलाने के लिए किस तरह की पहल करती है यह जल्द ही आवेदन के निराकरण के बाद ज्ञात हो जाएगा। मनोहर लाल उइके विराट कोहली से मुलाकात की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं।
अभी क्या है आवेदन के निराकरण की स्टेट्स ·?
मनोहर लाल ने यह आवेदन दिनांक 11 अप्रैल को दिया था , लगभग 25 दिन हो गए हैं और आवेदन के निराकरण के स्टेट्स में अभी समीक्षाधीन लिखा गया है। अंतिम निराकरण अभी नहीं नहीं हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button