शिक्षा सचिव ने स्कूलों के साथ साथ अतिशेष शिक्षकों का युक्ति युक्तकरण करने के दिए निर्देश समय सारिणी भी जारी 10 जून तक प्रक्रिया हो जाएगी पूरी

रायपर प्रवक्ता.कॉम 28 अप्रैल 2025
आज फिर से एक बार छत्तीसगढ़ के स्कूलों का युक्ति युक्तकरण करने के संबंध में सचिव,छ.ग.शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन,अटल नगर नवा रायपुरनवा रायपुर, दिनांक 25/04/2025 के द्वारा विस्तृत निर्देश जारी करते हुए शालाओं एवं शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण की संशोधित समय सारिणी जारी की गई है ।

इस संबंध में शिक्षा सचिव ने छ.ग.शासन, स्कूल शिक्षा विभाग का पत्र क्र. एफ 2-24/2024/20-तीन, नया रायपुर, दिनांक 02.08.2024 के निर्देश का उल्लेख करते हुए निर्देश जारी किया है । जिसके अनुसार
शासन द्वारा जारी पत्र के अनुक्रम में पूर्व में शालाओं एवं शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया की गई थी, जिसे बाद में स्थगित किया गया था। यह प्रकिया पुनः प्रारंभ की जानी है, युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के लिए प्रस्तावित समय सारिणी के अनुसार समय सारिणी के अनुसार यह कार्य किया जाना है।
उपरोक्त समस्त प्रक्रिया की सुचारू से संचालन के लिए संचालनालय स्तर पर दिनांक 30 अप्रैल 2025 को जिला शिक्षा अधिकारियों एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की जायेगी। दिनांक 01 मई 2025 को कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति एवं विकासखण्ड स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की जायेगी।
शालाओं का युक्तियुक्तकरणकार्य का विवरणशालाओं के युक्तियुक्तिकरण हेतु विकासखण्ड स्तरीय समिति द्वारा शालाओं का चिन्हांकननिर्धारित समय सीमा07 मई 2025 तकविकासखण्ड स्तरीय समिति द्वारा युक्तियुक्तिकृत शालाओं की सूची का जिला स्तरीय समिति को प्रेषण12 मई 2025 तकजिला स्तरीय समिति द्वारा युक्तियुक्तिकृत शालाओं की सूची का संचालक, लोक शिक्षण को प्रेषण15 मई 2025 तक संचालक, लोक शिक्षण द्वारा युक्तियुक्तकृत शालाओं की सूची कापरीक्षण कर शासन को प्रेषण18 मई 2025 तकशासन द्वारा युक्तियुक्तकृत शालाओं को आदेश जारी करना25 नई 2025 तकशिक्षकों का युक्तियुक्तकरण का विवरणनिर्धारित समय सीमाशिक्षकों के युक्तियुक्तकरण हेतु अतिशेष शिक्षकों का विकासखण्ड स्तरीय समिति द्वारा चिन्हांकन15 मई 2025 तकअतिशेष शिक्षकों एवं रिक्त पदों की सूची का विकासखण्ड स्तरीय समिति द्वारा जिला स्तरीय समिति को प्रेषण20 मई 2025 तकविकासखण्ड स्तरीय समिति से प्राप्त अतिशेष शिक्षकों की सूची का परीक्षण
28 मई 2025 तकजिला स्तरीय समिति द्वारा पदस्थापना आदेश जारी करना जिला स्तरीय समिति द्वारा पदस्थापना उपरान्त प्रेषित अतिरिक्त04 जून 2025 तक अतिशेष शिक्षकों का संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा पदस्थापना आदेश जारी करना।संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा पदस्थापना उपरान्त प्रेषित अतिरिक्त अतिशेष व्याख्याता का संचालक, लोक शिक्षण द्वारा पदस्थापना आदेश जारी करना07 जून 2025 तक10 जून 2025 तक पूरी करनी होगी।
पहले भी जारी हुए थे युक्ति युक्त करण के आदेश जो तात्कालिक विरोध के बाद स्थगित हुआ था – इससे पहले स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्त करण करने का आदेश जारी किया गया था जिसे उस समय शिक्षक संगठनों के विरोध के चलते स्थगित कर दिया गया था।
अब सरकार ग्रीष्मावकाश के दौरान यह प्रकिया हर हाल में पूरी करना चाहती है इसके पीछे की प्रमुख वजह है कि स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है और सरकार फिलहाल नई भर्ती करने की स्थिति में नहीं है । दूसरी बड़ी वजह है कि एप्रोच और राजनैतिक संरक्षण में हजारों शिक्षकों की पोस्टिंग शहर के आस पास और शहरी स्कूलों में है इनको समायोजित करना सही और जरूरी कदम होगा।
शिक्षक संगठनों के द्वारा दमदार विरोध की उम्मीद कर रहे हैं शिक्षक –
शिक्षक संगठनों में सामंजस्य और एकजुटता के अभाव के चलते सरकार शिक्षकों की सुनने वाली नहीं है सरकार – छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की संख्या पौने दो लाख है और इनके संगठन भी कई हैं । यही कारण है कि सरकार पर अब शिक्षक संगठनों का दबाव नहीं रह गया है। इसका भी खामियाजा शिक्षकों को तरह तरह के आए दिन आदेश के माध्यम से भुगतना पड़ता है। अगर एकजुटता से विरोध होगा तभी कुछ निकल कर आएगा ।