News

विधानसभा शीत कालीन सत्र के दूसरे दिन कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा एवं बहस होगी, अनुज शर्मा अवैध प्लाटिंग पर ध्यानाकर्षण तो भावना वोहरा क्षेत्र विकास के लिए याचिका प्रस्तुत करेंगी

संसदीय कार्य मंत्री ,छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन भत्ता पेंशन अधिनियम 1972 की धारा 9 की उपधारा (3) की अपेक्षानुसार अधिसूचना क्रमांक 503/एफ3(2)/48/ सं.का./2020 दिनांक 1अक्टूबर 2024 को पटल पर रखेंगे

प्रवक्ता.कॉम रायपुर 17.12.24

Join WhatsApp


छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र का आज दूसरा दिन बहुत ही महत्वपूर्ण एवं गहमा –गहमी भरा होने वाला है।
आज सदन की कार्यवाही 11 बजे से प्रारंभ होगी ,सबसे पहले प्रश्नकाल होगा जिसमें सूची के अनुसार विधायक प्रश्न पूछेंगे।
सदन में आज संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप मंत्री के द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन भत्ता पेंशन अधिनियम 1972 की धारा 9 की उपधारा (3) की अपेक्षानुसार अधिसूचना क्रमांक 503/एफ3(2)/48/ सं.का./2020 दिनांक 1अक्टूबर 2024पटल पर रखेंगे।
रामविचार नेताम, आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति मंत्री के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग अधिनियम 1955 की धारा 14 की अपेक्षा अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग का 16वां वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। इसी तरह ओ .पी .चौधरी वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ के द्वारा राज्यकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंध अधिनियम 2005 की धारा 6 की उप धारा(1) की अपेक्षा अनुसार बजट अनुमान 2024 –25 के संदर्भ में प्रथम तथा द्वितीय तिमाही के आय तथा व्यय की प्रवृत्तियों की समीक्षा पटल पर रखेंगे।
सदन में नियम 138 (एक) के अधीन ध्यानाकर्षण विक्रम मंडावी

सदस्य विधानसभा के द्वारा निजी अस्प तालों को आयुष्मान योजना की राशि जमा नहीं किए जाने की ओर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का ध्यान आकर्षित किया जाएगा।

धरसीवां क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर अनुज शर्मा लायेंगे ध्यानाकर्षण

अनुज शर्मा सदस्य विधानसभा के द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र धरसीवां में अवैध प्लाटिंग किए जाने की ओर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री का ध्यान आकर्षित किया जाएगा।
सदन में आज अजय चंद्राकर सभापति प्राक्कलन समिति का प्रथम प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। अमर अग्रवाल सभापति सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति का प्रथम ,द्वितीय, तृतीय, पंचम, सप्तम ,अष्टम ,दशम एवं एकादश प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

पंडरिया विधायक भावना वोहरा सदन में क्षेत्र विकास से जुड़ी याचिका प्रस्तुत करेंगी
सदन में आज याचिकाओं की भी प्रस्तुति होगी ।श्रीमती भावना वोहरा पंडरिया विधायक के द्वारा ग्राम मोहगांव में कन्या स्कूल खोलने , ग्राम रेहूंटा कला में प्राथमिक शाला हेतु नवीन भवन निर्माण करने , ग्राम दे वान पट पर में प्राथमिक शाला हेतु नवीन भवन निर्माण करने , ग्राम बघर्रा में प्राथमिक शाला हेतु नवीन भवन निर्माण करने । ग्राम महली से दुल्लापुर कला – अखरा होते हुए कुंडा तक सड़क डामरीकृत सड़क निर्माण करने। सहित कई याचिकाओं को सदन में प्रस्तुत करेंगी।


आज सदन में वित्तीय वर्ष 2024 25 के द्वितीय अनुपूरक अनुमान अनुदान की अनुदान मांगों पर मतदान होगा।
आज सदन में शासकीय विधि विषयक कार्य वित्त मंत्री ओ. पी.चौधरी छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2024 क्रमांक 14 सन 2024 का पुनर्स्थापन करेंगे तथा प्रस्ताव करेंगे कि विधेयक पर विचार किया जाए। कुल मिलाकर आज सदन में जनहित से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा और बहस होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button