पंच परिवर्तन समाज में नागरिक कर्तव्यों के बोध कराने का माध्यम – प्रांत प्रचार प्रमुख

26 दिसम्बर 2024 // प्रवक्ता .कॉम /कबीरधाम
कवर्धा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला-कबीरधाम का सात दिवसीय प्राथमिक वर्ग आत्मानंद हाईस्कूल, बोडला में किया जा रहा है मुख्य वक्ता संजय तिवारी छग प्रांत प्रचार प्रमुख ने कहा कि

संघ को सौ वर्ष होने वाला हैं, आज विश्व के 40 देशो तक संघ पहुँच चुका है।संघ के कार्यकताओं ने पत्थर के ऊपर दुब उगाकर दिया है। आज संघ पर विद्यार्थी, शोध कर रहे हैं। संघ के प्रबंधन का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
कार्यकर्ताओं ने दिन-रात, सर्दी -गर्मी सब झेलते हुए संगठन को खड़ा किया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हिंदुओ के ऊपर संगठन का भाव भरने का काम किया है।
यह काल स्वयंसेवको कार्यकर्ताओं और शाखा के परिवर्तन की बेला है। इस राष्ट्र को परम वैभव की ऊँचाई पर लेकर जाना है तो सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने समाज में पंच परिवर्तन के लिए कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण स्व का बोध, पर्यावरण एवं नागरिक कर्तव्य बोध के माध्यम से समाज में परिवर्तन करने का लक्ष्य रखा है।
पंच परिवर्तन के महत्व–
सामाजिक समरसता – सभी समाज के लोंगो को एकसाथ मिलकर रहना, भोजन करना, हमारा एक शमशान हो, एक मंदिर, एक घाट हो।
कुटुम्ब प्रबोधन- परिवार के साथ एक समय का भोजन, भजन, भ्रमण करना ।
पर्यावरण- पौधा लगाना, पानी की बचत करना, प्लास्टिक का उपयोग बंद करना ।
‘स्व’ का बोध लोंगो में स्व का भाव जगाना, स्व भाषा, भूषा (परिधान), भ्रमण, भोजन, भजन, भवन पर गर्व करना ।
नागरिक कर्तव्य बोध लोंगो को अपने अधिकार के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन करना, संविधान व नियमों का पालन करना, सरकारी संपत्तियों का संरक्षण करना ।
पंच परिवर्तन का पालन कर लिए तो हम ‘परम वैभव’ को प्राप्त कर सकते है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की परिकल्पना आवास, कपड़ा और मकान सबको मिल गया तो ‘सबका साथ, सबका विकास’ होगा
वर्ग कार्यवाह कामदत्त गेंड्र, शिक्षार्थी एवं वर्ग शिक्षक के साथ अन्य ज्येष्ठ स्वंयसेवक उपस्थित रहे।