रोहित की कप्तानी में भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन दुनिया में पहली बार किसी भी देश ने तीसरी बार यह ट्रॉफी जीती दुबई में लहराया तिरंगा

प्रवक्ता.कॉम खेल डेस्क 9 मार्च 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 252 रन लक्ष्य
रोहित शर्मा के तूफानी शुरुआत के बाद विराट कोहली के एलबीडब्ल्यू होने के बाद टीम इंडिया ने धीमी गति से रन बनाते हुए स्कोर आगे बढ़ा ही रहे थे कि रचिन रविन्द्र की एक गेंद को स्टेप आउट करके मारने की चक्कर में रोहित शर्मा 76 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए।
जिसके बाद टीम इंडिया की रनों की रफ्तार धीमी पड़ गई श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने धीरे धीरे 35.3 ओवर में 163 रन तीन विकेट तक लेकर गए।
श्रेया के बाद बैटिंग करने केएल राहुल आए अक्षर पटेल एक गलत शॉट खेल कर आउट हो गए खेल कर आउट हो गए।
हार्दिक पांड्या और के एल राहुल ने स्कोर को आगे बढ़ाया । 44.3 ओवर में 33 गेंद पर 33 रन चाहिए थे।
न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने नाक में दम कर दिया था ·
भारत का ने तेज शुरुआत के बाद शुभमन गिल और विराट कोहली के आउट होते ही न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर और रचित रविन्द्र ने दोनों छोर से सधी हुई गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को एक समय बैकफुट पर धकेल दिया था।
श्रेयस अय्यर ने जोखिम लिया और उनका कैच ज़ेमिसन ने 44 रन पर 36 वें ओवर में ड्रॉप कर दिया जो मैच का टर्निग प्वाइंट बन गया। अक्षर पटेल ने दूसरे छोर पर इमेक्ट पारी खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया।श्रेयस अय्यर 65 बॉल पर 48 रन बनाकर आउट हो गए मैच में फिर एक बार ट्विस्ट आ गया
38 ओवर में ड्रिंक्स ब्रेक पर इंडिया का रन 183 रन 3 विकेट पर था। श्रेयस के बाद बैटिंग करने केएल राहुल आए अक्षर पटेल एक गलत शॉट खेल कर आउट हो गए खेल कर आउट हो गए।
हार्दिक पांड्या और के एल राहुल ने स्कोर को आगे बढ़ाया । 44.3 ओवर में 33 गेंद पर 33 रन चाहिए थे।
रोमांचक मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से ने हरा दिया।




भारत ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मैच में हरा दिया। एक समय 19 गेंद पर 13 रनों की जरूरत थी केएल राहुल ने 29 गेंद पर 29 रन और हार्दिक पांड्या ने 16 गेंद पर 18 रन बनाया था।
भारत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक भी नॉकआउट मैच को हर बिना या फाइनल जीता है। भारत ने न्यूजीलैंड की चुनौती को धराशाई कर दिया।
भारत की तरफ से के एल राहुल रन और हार्दिक पांड्या 47.3 ओवर में 17 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए।रविंद्र जडेजा उस समय बैटिंग करने आए जब 15 गेंद पर 11 रन की जरूरत थी।
48.,2, ओवर में भारत के 250 रन पूरे हुए और रविन्द्र जडेजा ने विजयी चौका लगाकर जीत दिलाई।
रोहित ने उठाई ट्रॉफी –




Icc प्रेसिंडेट जय शाह ने रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी सौंपी तो क्रिकेटर सहित सारा देश झूम उठा।12 साल पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी।