शिक्षा के लिए जरूरी है, स्कूल और स्कूल में जरूरी है बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाना । बच्चों को स्कूल से ही हर कला में अपनी प्रतिभा निखारने का अगर अवसर मिले तो वे क्या कुछ कर सकते हैं, इसकी बानगी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिरदा के बच्चों ने दिखाया है।
आज शनिवार बैग लेस डे के दिन बच्चों ने अपने छोटी हाथों से रंगोली बनाकर समाज को बड़ा संदेश दिया है ।
उनके बनाए रंगोली में पानी को बचाने की शिक्षा छुपी हुई है ,किसी के रंगोली में में स्वच्छता का संदेश ।कक्षा 6 वीं की बच्ची वीणा कक्षा 7 वीं की नीलम , सौम्या,जागृति कक्षा 8वीं की भूमिका, ममता ने रंगोली के माध्यम से अपने विचारों की अभिव्यक्ति की है।
बच्चों के इस प्रयास के लिए शाला के प्रधान पाठक दिवाकर श्रीवास्तव, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक वीरेंद्र कोसले , संजय भोई, मनहरन लाल यादव , ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी।